भागलपुर, जुलाई 12 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र निष्पादन और न्यायपूर्ण समाधान को लेकर शनिवार को सभी थाना परिसरों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। जनता दरबार में राजस्व अधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचल निरीक्षक समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे। भूमि सीमांकन, आपसी बंटवारा, दाखिल-खारिज, जबरन कब्जा जैसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया गया। बांका एसपी के निर्देश पर आयोजित इस पहल का उद्देश्य थाना स्तर पर ही न्याय दिलाना और अदालत या उच्च कार्यालयों पर बोझ कम करना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जटिल मामलों की विधिवत जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...