भागलपुर, जून 28 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता धनकुंड थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद मामलों के निष्पादन हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। दरबार में विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी भूमि से संबंधित समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। कई मामलों की जांच कर तुरंत समाधान की दिशा में पहल की गई, जबकि कुछ मामलों को सत्यापन उपरांत कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि भूमि विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...