भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बांका। निज प्रतिनिधि भूमि विवाद से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर जिले में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों से आए फरियादियों ने अपने-अपने भूमि विवाद से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया, जबकि कुछ जटिल मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। प्रशासन का उद्देश्य है कि भूमि विवादों का समय पर समाधान कर अनावश्यक तनाव और मुकदमेबाजी से लोगों को राहत दी जाए। जनता दरबार में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। फरियादियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें न्याय पाने में आसानी हो रही है और समस्याओं का समाधान शीघ्र हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...