भागलपुर, अप्रैल 21 -- बांका: जिले में सोमवार को गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। सुबह से ही तेज धूप और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह 7:00 बजे से ही धूप तेज हो गई थी, जिससे दिन चढ़ते ही उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया।गर्मी का असर इतना तेज था कि सुबह 10:00 बजे के बाद बाजारों में चहल-पहल काफी कम हो गई। लोग जरूरी काम निपटाकर जल्द से जल्द घरों में लौटने लगे। भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा सा छा गया।गर्मी के साथ-साथ बिजली की कटौती ने भी लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया। लगातार हो रही बिजली की आवाजाही के कारण पंखे और कूलर भी बेकार साबित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत और भी खराब है, जहां कई घंटों तक बिजली गुल रही।स्थानीय लोगों का क...