भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बांका। भीतिया वन विभाग कार्यालय के समीप पूरब भीतिया बांध के पास दर्जनों खैर और शीशम के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हरे-भरे पेड़ों की कटाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि पेड़ काटने वालों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है, तभी इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं। वन विभाग ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...