भागलपुर, जनवरी 19 -- बांका। भीतिया बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी प्रांगण में आज समाजसेवी रामसुंदर साह के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ठंड के मौसम को देखते हुए इस पहल को गरीब और असहाय लोगों के लिए राहतकारी माना जा रहा है। समाजसेवी रामसुंदर साह ने बताया कि क्षेत्र के निर्धन, बुजुर्ग और बेसहारा लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल दिया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना मजबूत होती है। आयोजन में कई सामाजिक कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...