भागलपुर, जून 15 -- फुल्लीडुमर (बांका)। भीतिया पंचायत अंतर्गत गेड़ाटीकर गांव के पास शनिवार की देर रात हुई बम हमले की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस हमले में गेड़ाटीकर निवासी जयकुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल को तत्काल फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि, अब तक इस हमले के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...