भागलपुर, नवम्बर 17 -- बांका। उत्तरी टोला भीखनपुर में बीती रात चोरों ने एक खाद दुकान को निशाना बनाते हुए उसका ताला तोड़ दिया और दुकान में रखा खाद समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। दुकान मालिक सुबह पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर है। चोरी की यह घटना किसानों के लिए भी परेशानी का कारण बनी है, क्योंकि खाद की कमी से रबी सीजन प्रभावित होने की आशंका है। दुकान मालिक ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...