बांका, सितम्बर 11 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर इनदिनों भारी वाहनों की रफ्तार पूरी तरह बेलगाम हो गई है। वाहनेां के चालक पर पुलिस व प्रशासन का कोई लगाम नहीं रहता है। मंगलवार की रात बाराहाट के मोहनपुर के समीप हुए हादसा का भी मंजर कुछ ऐसे ही देखने को मिला जहां ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जानकारी के मुताबिक रंजन दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। जिसके कंधों पर घर की जिम्मेदारी थी। रंजन के अलावा उसे 24 वर्षीय भाई मिथुन व 22 वर्षीय बहन मौसम है। जिनका अभी पठन पाठन का कार्य चल रहा है। जबकि रंजन व गुलशन दोनों मिलकर कुछ कारोबार करता था। वहीं गुलशन दो भाई व एक बहन में घर में मंझला था। जिसपर घर की पूरी जिम्मेदारी भी थी। करीब साल भर पहले गुलशन के पिता स्व. श्रीकांत प्रसाद की भी एक सड़क हादसे मे...