भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बांका। भरतशिला पंचायत स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में कार्तिक मास के अवसर पर पूजा-अर्चना की धूम मची है। बताया जाता है कि इस मंदिर की स्थापना सैकड़ों वर्ष पूर्व राजा बुंदेला महाराज ने की थी। हर वर्ष कार्तिक मास में यहां विधिवत प्रतिमा निर्माण कर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। दीपावली को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। मंदिर परिसर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भक्ति में लीन होकर मां काली की आराधना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मंदिर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...