भागलपुर, सितम्बर 5 -- बांका। बौसी प्रखंड में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जगह-जगह जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान शहर की सड़कों पर रौनक देखने को मिली। आयोजकों ने साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। जुलूस के चलते कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...