भागलपुर, जनवरी 16 -- बांका। बौसी थाना क्षेत्र के मदारी गांव में गुरुवार देर रात बाइक दुर्घटना में एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मदारी गांव निवासी कौशल मंडल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से किसी काम से बाहर गए थे, लौटने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कौशल मंडल को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कौशल मंडल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बौसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्...