बांका, दिसम्बर 15 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौसी मेले की डाक बोली पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। गज्जर गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ राजू मंडल द्वारा दायर याचिका में बोली की पारदर्शिता और नियमों के अनुपालन पर सवाल उठाए गए थे। याचिकाकर्ता ने सहकारी समिति को अनुचित वरीयता दिए जाने का आरोप लगाया। कोर्ट ने मामला गंभीर माना और अगली सुनवाई 5 जनवरी तक डाक बोली पर रोक देने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बोली प्रक्रिया स्थगित कर दी। पहले बोली 18 या 22 दिसंबर को लगनी थी। प्रशासन और मेला प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर विचार कर रहे हैं, जबकि ठेकेदार फिलहाल प्रतीक्षा में हैं। एडीएम अजीत कुमार ने कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...