भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। प्रसिद्ध बौंसी मेला में इन दिनों लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने मेला पहुंच रहे हैं। मेले में घरेलू सामान, कपड़े, खिलौने, हस्तशिल्प और खानपान की दुकानों पर खासा रौनक है। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग परिवार सहित मेला देखने और खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बिक्री में तेजी आई है। बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन के साधन भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई पर भी प्रशासन की नजर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...