भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बांका । निज प्रतिनिधि जिले के प्रसिद्ध बौसी मेला को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं। मंदार पर्वत से लेकर बौसी मेला क्षेत्र तक प्रशासनिक और स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई, मार्ग दुरुस्ती और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में दुकानों के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं, वहीं बिजली, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मंदार पर्वत पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की योजना बनाई जा रही है। स्थानीय दुकानदारों और मेला समिति के सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि इस वर्ष मेला को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बौसी मेला क्षेत्र में धीरे-धीरे रौनक लौटने लगी...