भागलपुर, मई 30 -- बौंसी (बांका)। स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर नकेल कसने की लगातार कोशिशों के तहत बौंसी पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। हालांकि, मौके से चालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ट्रैक्टर बिना वैध कागजात के बालू लेकर जा रहा था, जिसकी भनक स्थानीय पुलिस को लगी। तत्परता दिखाते हुए बौंसी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में छापा मारा और बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ लिया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...