भागलपुर, मार्च 13 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी पुलिस ने नगर पंचायत के बगडूंबा पैक्स गोदाम से करीब 20 क्विंटल धान चोरी करने के मामले में का उद्वेदन कर लिया है। और इस मामले में एक पिकअप सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि 12 मार्च को पैक्स अध्यक्ष सियाराम यादव द्वारा थाना पर आवेदन दिया गया जिसमें कहा गया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके पैक्स से 20 क्विंटल धान की चोरी कर ली गई है। इसके बाद थानाध्यक्ष एवं अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी आधार पर घटना में इस्तेमाल पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया साथ ही गाड़ी मालिक उदयकांत यादव ग्राम बरमनियां वाहन के चालक बाल किशोर यादव और एक चोर नीतीश यादव को गिरफ्तार किया गया है। चोरों ने उक्त धान को नवगछिया में हाट में जाकर...