भागलपुर, मई 3 -- बेलहर । निज संवाददाता बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बेलहर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 45 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेलहर थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर क्षेत्र से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बेलहर-धोरैया मुख्य सड़क पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अंग्रेजी शराब की 45 बोतलें बरामद की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...