भागलपुर, जुलाई 9 -- बांका। बांका जिले के बेलहर प्रखंड क्षेत्र में साहबगंज सहित पांच पंचायतों में पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ। साहबगंज पंचायत समिति सदस्य पद पर तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, वहीं तेलिया कुमारी वार्ड-7 में दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। धौरी और श्रीनगर पंचायतों में संबंधित वार्डों से उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। हथियाढ़ाडा पंचायत के वार्ड-10 में कोई प्रत्याशी नहीं मिला, जिससे सीट रिक्त रह गई है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना 11 जुलाई को होगी। प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रखने की पूरी तैयारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...