भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंगलवार को बेलहर डिस्पैच सेंटर से ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। सुबह से ही मतदान कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कर उन्हें बूथवार कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट, वीवीपैट, वोटर लिस्ट, मुहर एवं आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच निर्धारित वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। डिस्पैच सेंटर परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ा दी गई है, वहीं पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस की संयुक्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाहरी दखल को रोका जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने न...