भागलपुर, मई 17 -- बेलहर । निज संवाददाता बेलहर प्रखंड अंतर्गत घुठियां, डोलबांध, बाबूरामपुर, राजपुर, चैती और सौताडीह गांवों में आज विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुँचाना, उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करना और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा। प्रखंड प्रशासन की ओर से आयोजित इस शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, वृद्धा पेंशन, आवास योजना, नल-जल योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, पशुपालन आदि विभागों की ओर से अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जहाँ ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...