भागलपुर, जून 18 -- बांका (बेलहर)। बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत रत्तोचक बनगामा गांव से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 वर्षों से फरार चल रहे इश्तहार वारंटी मथुरा प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मथुरा प्रसाद सिंह के विरुद्ध लंबे समय से न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त वारंटी को उसके गांव से दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मथुरा प्रसाद सिंह पर गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज है और वह वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...