भागलपुर, मई 10 -- बेलहर । निज संवाददाता प्रखंड अंतर्गत केरबार महादलित बहुल गांव में आज विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य गांव के वंचित और जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस शिविर में प्रखंड प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और मौके पर ही निवारण की कोशिश की जाएगी। शिविर में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-नल योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, मनरेगा जॉब कार्ड जैसे कई मुद्दों पर लोगों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही पात्र लाभुकों के आवेदन लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...