भागलपुर, अप्रैल 19 -- बांका । निज संवाददाता जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में तैयार फसलें या तो पूरी तरह बर्बाद हो गईं या गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। खासकर गेहूं, चना, सब्जियों और आम के बागानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और उनकी आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ा है। क्षेत्र के कई गांवों से फसल नुकसान की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग के पदाधिकारी फौरन हरकत में आ गए हैं। कृषि विभाग की टीमों ने प्रभावित इलाकों का दौरा शुरू कर दिया है और खेतों में जाकर नुकसान का आकलन कर रही है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बेमौसम बारिश से जिले के कई प्रखंडों में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है और इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...