बांका, सितम्बर 17 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खरौंधा धौरी मुख्य मार्ग पर सिंचाई नहर के पास बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार सैलून संचालक राजपुर गांव के कन्हैया लाल ठाकुर को मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसी की बाइक में उसे बांध दिया। इसके बाद उससे एक मोबाइल, 12 सौ रुपए नगद और दुकान का चाभी लूटकर भाग गए। घटना सोमवार की रात साढ़े नौ बजे की है। तीनों नकाब पोश बदमाश लाल बुलेट पर पीछे से आए और वारदात को अंजाम देकर आगे जोरीपार धौरी की और भाग गए। शोर मचाने पर लोग दौड़े और बाइक से खोलकर जख्मी कन्हैया लाल का इलाज करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में सैलून संचालक कन्हैया लाल ठाकुर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है की वह प्रत्येक दिन की तरह सोमवार क...