भागलपुर, सितम्बर 24 -- बांका। शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बीरमा गांव स्थित ऐतिहासिक चक्रधारिणी दुर्गा मंदिर में अखंड संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा की आराधना एवं भक्ति गीतों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, जलपान और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष नवरात्र में यहां संकीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस मौके पर महिला मंडल भी भक्ति गीत गाकर माहौल को और अधिक भक्तिमय बना रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...