भागलपुर, मई 27 -- चांदन (बांका)। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) चांदन आज पीएम आवास योजना की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में आवास सहायक समेत संबंधित कर्मी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विशेष रूप से लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी और आवास योजना के लाभुकों को समय पर आवास मुहैया कराने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बीडीओ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कार्यों में पारदर्शिता लाने, पात्र लाभुकों की पहचान सुनिश्चित करने और योजना के सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन लाभुकों को अभी तक आवास स्वीकृति नहीं मिली है, उनके नामों की सूची को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...