भागलपुर, सितम्बर 5 -- बांका। शिक्षक दिवस के अवसर पर बांका के बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कॉलेज के प्राचार्य ने शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि गुरु ही समाज के मार्गदर्शक होते हैं। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर भी चर्चा हुई और बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों की भूमिका पर बल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...