भागलपुर, अगस्त 2 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता बांका जिला के बिरनौधा - सगुनी संपर्क पथ की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। लगातार बारिश और जलजमाव के कारण सड़क पर पानी का दबाव बढ़ गया है, जिससे संपर्क पथ के ध्वस्त होने की आशंका गहरा गई है। यह पथ कई गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, लेकिन वर्तमान स्थिति में इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है। सड़क के कई हिस्सों पर गड्ढे बन गए हैं और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही ठहर जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई, तो यह पूरी तरह टूट सकता है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो जाएगा। इससे न केवल ग्रामीणों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित होंगी, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में ...