भागलपुर, नवम्बर 21 -- बांका। बिद्दू बिशनपुर गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह के दौरान वीडियो बनाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक किशोर की पिटाई कर दी गई। बताया जाता है कि भोज के दौरान किशोर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जिसे लेकर पिता-पुत्र ने आपत्ति जताई और बाद में मारपीट कर दी। घायल किशोर को परिजनों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे विवाद सामाजिक माहौल खराब करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...