बांका, जून 12 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। बुधवार को बिहार सरकार क़े बाल अधिकार संरक्षण आयोग क़े सदस्य डॉ सुग्रीव कुमार दास अपने क्षेत्र भ्रमण क़े दौरान श्रीपाथर पहुंचे। क्षेत्र भ्रमण क़े दौरान श्रीपाथर पहुंचे सुग्रीव ने कहा की आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा कभी भी की जा सकती है।जिसको लेकर सभी दल अपने अपने कार्यकर्ताओ से सम्पर्क अभियान जारी रखने में लगे हुए है। इस दौरान उन्होंने अपने विभाग क़े प्रति जागरूक करते हुए बताया की बाल अधिकार संरक्षण में गांव शहर क़े वैसे परिवार जिसके माता व पिता क़े मृत्यु हो जाने पर उनके विधवा मां को अपने बाल बच्चे की जीविका चलाने क़े लिए सरकार सरकारी सहायता क़े रूप में पैसन देती है।अगर इस तरह क़े परिवार कही नजर आते है और सरकारी सहायता से वंचित हो रहे है तो बाल अधिकार संरक्षण जिला मुख्यालय क़े कार्यालय में आवेदन ज...