भागलपुर, दिसम्बर 29 -- बांका। बेला गांव के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शौच के लिए जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति को बालू लदे तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि वृद्ध सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में वाहनों की गति पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...