भागलपुर, नवम्बर 17 -- बांका। बांका जिले में लगातार बारिश से किसानों की धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई किसानों के खेतों में पानी भरने से धान की बालियां झड़ गईं और उपज आधी रह गई है। किसानों का कहना है कि फसल नुकसान की सूचना कृषि विभाग को कई बार दी गई, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का आकलन नहीं किया है। फसल खराब होने से किसानों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। अगले सीजन की खेती के लिए बीज व खाद खरीदना भी मुश्किल हो रहा है। किसानों ने मांग की है कि विभाग जल्द सर्वे कर मुआवजा उपलब्ध कराए, ताकि वे अपने परिवार और खेती को संभाल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...