भागलपुर, जून 25 -- बाराहाट (बांका) | जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराहाट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बुधवार की सुबह एक महिला कारोबारी को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान महिला कारोबारी को रंगेहाथ पकड़ा गया, जो महुआ शराब की बिक्री में संलिप्त पाई गई। पुलिस ने मौके से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की है। गिरफ्तार महिला को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शराबबंदी...