भागलपुर, सितम्बर 10 -- बांका। बांका जिले के बाराहाट प्रखंड में बुधवार को राजस्व सेवा महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर हिस्सा लिया। अधिकारियों ने मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन किया, जिनमें भूमि विवाद, नामांतरण, दाखिल-खारिज और बकाया कर संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं। शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगों को राजस्व विभाग की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी, जिससे वे समय पर लाभ उठा सकें। ग्रामीणों ने भी खुले तौर पर अपनी शिकायतें रखीं और तत्काल समाधान से संतोष जताया। अधिकारियों का कहना था कि इस तरह के शिविरों से न केवल आम जनता की समस्याएं आसानी से दूर होंगी, बल्कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। प्रखंड प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य पंचायतों में भी ऐसे ...