भागलपुर, जुलाई 5 -- बाराहाट। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के भेड़ा मोड़ मैदान में आज प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस खेल महोत्सव का उद्घाटन बांका विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल द्वारा सुबह 10 बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और युवाओं की सहभागिता देखने को मिलेगी। खेल आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास और प्रतिभाओं को मंच देना है। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...