भागलपुर, मई 17 -- बाराहाट । निज संवाददाता बाराहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आज पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख के द्वारा की जाएगी, जबकि इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, नाली, वृद्धा और विधवा पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...