भागलपुर, फरवरी 19 -- बांका। हिटी बाराहाट पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर जप्त किए। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका जताई गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ ट्रैक्टर संदिग्ध रूप से क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रोककर जाँच की और जप्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की जाँच जारी है, और यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...