भागलपुर, जून 27 -- बाराहाट (बांका) | पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को बनियाचक गांव से एक कारोबारी को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर बाराहाट थाना की टीम ने गांव में छापेमारी कर शराब बरामद की। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि वे इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें ताकि समय पर उचित कदम उठाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...