भागलपुर, अप्रैल 16 -- बांका। आनंदपुर थाना क्षेत्र के बाबूमहल गांव में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुटी लाल मुर्मू के घर पर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने करीब 5 लीटर महुआ शराब बरामद की। हालांकि, इस दौरान आरोपी तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मामले में पुटी लाल मुर्मू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और क्षेत्र में ऐसे अवैध कार्यों पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...