भागलपुर, अगस्त 6 -- बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के समापन में अब महज तीन दिन ही शेष रह गए हैं, लेकिन बाबाधाम जाने वाले कांवरियों का उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अभी भी गंगाजल लेकर पावन जलाभिषेक के लिए लगातार देवघर पहुंच रहे हैं। सिलीगुड़ी से आए कांवरिया शिवभक्त राजू गुप्ता ने बताया कि वे पिछले दस वर्षों से कांवर यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, "इस बार कांवर पथ पर बिछाई गई महीन गंगा बालू से यात्रा सुखद अनुभव रही।" जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार सफाई, पानी और सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद कांवरियों का जोश और आस्था देखते ही बन रही है। बाबाधाम नगरी पूरे माह हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रही है।

हिं...