भागलपुर, जुलाई 6 -- बांका। रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बामदेव और पड़घड़ी के बीच सड़क पर पुल के समीप रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के धर्मचक गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र अमित कुमार उर्फ गंगा कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात किसी समय बाइक दुर्घटना में उसकी मौत हुई। हादसे की जानकारी सुबह राहगीरों द्वारा मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...