भागलपुर, फरवरी 11 -- बांका, हिटी। बांका जिला के चान्दन थाना क्षेत्र के दर्दमारा स्थित स्कील फूड मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड के एक युवक की जान चली गई। मृतक जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पछियारी कोठिया निवासी 20 वर्षीय दीपू मिर्धा बताया गया है। घटना सोमवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही चान्दन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता कि युवक अपने घर से बाइक से निकला था चंदन के समीप तीखा मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसे गंभीर चोट लगी तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जप्त कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका...