भागलपुर, जुलाई 28 -- बांका। बेलहर प्रखंड क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी शकल देव यादव (70) की रविवार की देर रात बाइक दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई। बताया जाता है कि शकल देव यादव को एक अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए भागलपुर ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...