बांका, अगस्त 20 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शहर के बंगाली टोला के समीप बाइक के धक्के से एक बाइक चालक जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के दिग्घी पोखर निवासी ललन यादव अपनी बाइक से सड़क के दूसरी ओर जा रहे थे, इस बीच पवई की ओर से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन वहां पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...