भागलपुर, जून 2 -- बांका। खेसर तारापुर मार्ग पर स्थित खेसर मध्य विद्यालय के समीप बीते रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक और साइकिल के बीच हुई भीषण टक्कर में शंभूगंज थाना क्षेत्र के निझरी गांव निवासी वृद्ध अधिक लाल कापरी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए भागलपुर ले जाते समय उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वृद्ध अधिक लाल कापरी रात में साइकिल से किसी काम से जा रहे थे कि उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वृद्ध सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पहले नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान ह...