भागलपुर, जुलाई 1 -- बांका। अमरपुर प्रखंड के फतेहपुर गांव के समीप स्थित इंग्लिश बहियार के बांध में मंगलवार को एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी जीरा देवी (उम्र करीब 50 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह जब ग्रामीण बहियार की ओर गए तो बांध में शव तैरता नजर आया। इसके बाद उन्होंने तुरंत अमरपुर थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या है या किसी साजिश के तहत हत्या कर शव को बहियार में फेंका गया है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात की जा रही है। जीरा देवी के घरवालों के अनुस...