भागलपुर, जून 23 -- बांका : बांका जिले में सोमवार की सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने पूरे इलाके का मौसम खुशनुमा बना दिया है। आसमान में छाए बादलों और ठंडी हवाओं के साथ हल्की फुहारों ने तपती गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है। बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं लोगों के चेहरों पर भी ताजगी लौट आई है। रविवार तक जिले में उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को बेहाल कर रखा था। लेकिन सोमवार की बारिश ने मौसम में बदलाव ला दिया। सुबह-सुबह स्कूल जाते बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वालों तक ने बारिश का आनंद लिया। जगह-जगह लोग चाय की दुकानों पर जुटकर मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...