भागलपुर, अप्रैल 6 -- बांका : रविवार को बांका जिले के बोसी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से 82 वर्षीय शांति देवी, पत्नी स्वर्गीय मटरू खिरर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि शांति देवी को बचाया नहीं जा सका। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...