भागलपुर, जून 30 -- बांका। बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के उपचुनाव की मतगणना सोमवार सुबह 8:00 बजे से पीवीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर शुरू हो गई है। अब तक की मतगणना में प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कॉलेज परिसर में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला स्वयं मतगणना की पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के अलावा निष्पक्षता पर विशेष ध्यान रखा गया है। प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस चुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज दोपहर बाद तक स्पष्ट हो सकता है। नगर परिषद के...